सूरत में पूज्य स्वामी रामदेव जी की योग शिविर :
विश्व में योग के द्वारा करोडो लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिलाने वाले योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेवजी महाराज एक बार फिर पुरे भारत में विशाल योग शिविर के लिए प्रवास रत है I

पिछले कुछ महीनो में उन्होंने हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में शिविर ली तथा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अण्डमान निकोबार द्वीप में भी योग शिविर में सञ्चालन करेंगे I
आज विद्यालाओ में बच्चो को आधुनिक शिक्षा जाती है परन्तु नैतिक मानवीय शिक्षा और संस्कार नहीं मिलता I इसके कारण समाज के राजिनित, शिक्षा, प्रशाशन, व्यापार इत्यादि हर क्षेत्र में देश में भ्रष्टाचार एवं दुराचार बढ़ गया है, राष्ट्र भावना निर्मूल हो गई है I
इसको ध्यान में रखते हुवे भारत भर में लेटेस्ट मॉडर्न एज्युकेशन के साथ बच्चो को अच्छे संस्कार मिले इस हेतु आचार्य कुलम की स्थापना होने जा रही है I सूरत में हो रहे इस योग शिविर में लोग को आचार्यकुलम के लिए पूज्य श्री द्वारा अपना सहयोग देने हेतु आह्वान भी किया जायेगा I आचार्यकुलम में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण से विश्व निर्माण के लिए सभी धर्म, सम्प्रदाय, जाती के होनहार बच्चो को शिक्षा दी जाएगी I
DATE AND TIME OF YOG AND MEDITATION CAMP :
दिनांक: २० से २४ दिसंबर २०१५
समय : प्रातः ०५:०० से ०७.३० बजे तक
स्थान : लक्ष्मी नारायण फार्म, पूना गाम, सरोली जंक्शन, बी आर टी इस रोड, सूरत, गुजरात
FOR PRESS COVERAGE:
प्रेस कवरेज एवं इंटरव्यू के लिए मिडिया भाई बहिन संपर्क कर सकते है I
प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जिसके लिए आप श्री को सूचित किया जायेगा I
- भवदीय, दीपक आर्य, मिडिया प्रभारी, अमदावाद मुख्यालय, उ गुजरात
patanjaliyoggujarat@gmail.com,
www.BharatSwabhimanGujarat.org